छत्तीसगढ़
भूपेश कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों में बदलाव, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार वाली भूपेश कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग मिला है। वहीं मंत्री रवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आज ही मंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग सौंपा गया है।