Uncategorized

एजाज ढेबर के बंगले से 3:30 बजे निकली ED की टीम,  समर्थकों ने महापौर को कंधे पर बिठाया, फूल-मालाओं से स्वागत, समर्थन में लगे नारे 

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर के बंगले में ED की कार्रवाई देर रात तक चली और गुरुवार तड़के साढ़े 3:30 बजे ED की टीम CRPF की सुरक्षा के साथ बाहर निकली। ईडी की टीम के जाने के बाद एजाज ढेबर बंगले से बाहर निकले। हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बिठा लिया। फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे महापौर एजाज ढेबर के बंगले में दबिश दी और घरों में दाखिल होते ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवाकर गेट लॉक कर दिए गए। ED छापे की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता और समर्थक बंगले के सामने जुटना शुरू हुए और दोपहर तक लोगों की भीड़ लग गई। सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ कई समर्थक दोपहर में डीजे लेकर प्रदर्शन करने लगे।

रात में प्रदर्शन के दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर और अजय साहू समेत कई नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button