केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने नक्सल इनकाउंटर की समीक्षा, अफसरों को जारी किया निर्देश

रायपुर। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, और विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अमित शाह ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियाँ बर्बाद हो चुकी हैं और नक्सलवाद को फिर से जड़ नहीं जमाने देना जरूरी है। इसके लिए नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को निरंतर जारी रखना होगा। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की विकास और सुरक्षा के मोर्चे पर संतोषजनक प्रगति की सराहना की। उन्होंने ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे को बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने का निर्देश दिया, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को विकास के समान अवसर मिल सकें।
उन्होंने नक्सलियों के राज्य से दूसरे राज्य में भागने पर राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी स्थिति में कम नहीं होना चाहिए।