ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कपिल मित्तल एंड संस के गोदाम पर छापा,पुलिस ने दो पिकअप नकली सिगरेट जब्त की

अंबिकापुर। शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सिगरेट बेचे जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड पर बने निवास में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सिगरेट जब्त की। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई इस कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गोदाम से दो पिकअप वाहनों में भरी नकली गोल्ड फ्लेक, फ्लेग, लिबर्टी और इंडीमेंड ब्रांड की सिगरेट तैयार की जा रही थी। शहर के बाजारों में इन्हें असली उत्पाद बताकर बेचा जा रहा था। बीते एक वर्ष से कंपनी के अधिकारी इस रैकेट पर नजर रखे हुए थे और लगातार साक्ष्य जुटा रहे थे। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली उत्पादों की यह बड़ी खेप पकड़ ली।

इस मामले में नई दिल्ली स्थित आईटीसी कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा ने कोतवाली थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉपीराइट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई कंपनियों की ब्रांड सुरक्षा और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है।

राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल को इस पूरे नेटवर्क का मुख्य आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट व्यापक स्तर पर काम कर रहा था, इसलिए नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। जब्त सिगरेट की मात्रा और बाजार मूल्य का आकलन किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button