कई यूक्रेनी शहरों पर हमले, ठप हुई बिजली, एक नवजात बच्चे की मौत

कीएव। यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत कई शहरों में रूस ने ताजा हमले किए हैं. इन हमलों में कई शहरों की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई है.
इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लविव शहर को हुआ है, जहां लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. लविव के अलावा पड़ोस के देश मॉल्डोवा में भी बिजली की सप्लाई में रुकावट के वजह से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है..
इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक ज़ैपोरिज़्ज़िया में एक मिसाइल मेटरनिटी यूनिट पर आकर गिरी जिसके कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है.
लविव के मेयर ने लोगों से शेल्टर में जाने की अपील की है. रूस ने हाल ही के दिनों में यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमले बढ़ा दिए हैं.
इससे पहले कई जगहों पर धमाकों की खबरों के बीच पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई थी.
माइकोलाइव क्षेत्र के गवर्नर ने भी दक्षिण और पूर्व से आने वाले मिसाइल हमलों को लेकर चेतावनी जारी की है. यूक्रेन ने इन हमलों के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है, वहीं रूस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.