देश - विदेश

नूंह में तनाव के बीच VHP के 11 लोगों को मिली नलहड़ मंदिर में जलाभिषेक की परमिशन, भारी पुलिसबल तैनात

 नूंह।  जुलाई के बाद एक बार फिर नूंह में तनाव का साया है. हिंदू पक्ष आज सावन के आखिरी सोमवार पर बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ा है. जबकि सरकार ने यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐहतियातन नूंह और सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है. मेवात इलाके के सभी शहरों में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. नूंह में आज इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. राज्य और जिले की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नूंह में प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. नूंह के नलहड़ शिव मंदिर के 1.5 किलोमीटर क्षेत्र तक भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इसी मंदिर पर शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा फैली थी. आज यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री दी जा रही है.

नूंह में 11 लोगों को मिली शोभायात्रा की अनुमति

नूंह में प्रशासन ने वीएचपी के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. वीएचपी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से 11 लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button