Uncategorized

अमेरिका विमान हादसे में 19 लोगों की मौत, 4 लोगों का रेस्क्यू, मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या

नई दिल्ली. वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर पोटोमैक नदी में गिरा. इस विमान में लगभग 64 लोग सवार थे, जिसमें से 4 क्रू मेंबर थे. BNO की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद 4 लोगों भी रेस्क्यू भी कर लिया गया है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी में निकाली जा चुकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है.

अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान विचिटा, कैनसस से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था. रनवे पर लैंडिंग के दौरान यह विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया. चश्मदीदों के अनुसार, विमान के दाईं ओर अचानक झुकने के बाद इसमें आग लग गई और वह तेज़ी से नदी में गिर गई

डीसी पुलिस का बयान
डीसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था. एमपीडी (MPD) इस आपातकालीन स्थिति में अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है.

Related Articles

Back to top button