छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पेंड्रा में सामने आया मॉब लिचिंग का मामला, ग्रामीणों की पिटाई में 1 युवक की मौत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

पेंड्रा।  (Chhattisgarh) गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की पिटाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 3 घायल है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक मवेशी लेकर एमपी जा रहे दो युवकों को ग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. युवकों को पकड़े जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई. एक-एक कर मौके पर इकट्‌ठे होते गए। और युवको की पिटाई करते गये। फिर शाम को सामुदायिक भवन में बंद कर दिये।

इसके बाद सुबह 4 बजे ग्रामीण फिर सामुदायिक भवन पहुंचे गए। फिर दोबारा युवकों की पिटाई शुरू कर दी।

मध्यप्रदेश में दी पकड़े जाने की जानकारी

जैसे-तैसे युवकों ने मोबाइल से इसकी जानकारी अपने गांव में दी. जिसके बाद गांव से तीन अन्य लोग साल्हेघोरी गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने चारों की पिटाई शुरू कर दी.

ग्रामीणों ने उसमे से एक युवक सूरज सिंह को इतना पीटा की वो मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। और उसकी मौत हो गई। फिर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी किसी तरह पुलिस को दी। मृतक और उसके बाकी साथियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मॉब लिंचिंग से हुई मौत के बाद से पुलिस भी हरकत में आई और सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ितों के बयान के आधार पर लोगों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है एवं हिरासत से बाहर संदिग्धों के लिए दबिश भी दे रही है.

Related Articles

Back to top button