छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: लिस्ट में बच्ची का नाम क्या रिपीट हुआ…. शिक्षकों के लिए महिला अधिकारी के बिगड़े बोल….. पढ़िए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर में काउंसलिंग कराने पहुंची सरगुजा अपर कलेक्टर तनुजा सलाम के बिगड़े बोल और अमर्यादित भाषा~शैली से बात करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल होना शुरू हो गया है,।

आपको बता दे कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय नर्मदापुर में काउंसलिंग के लिए प्रभारी बनकर पहुंची अपर कलेक्टर तनुजा सलाम उस वक्त भड़क गई जब लिस्ट में एक बच्ची का नाम रिपीट हो गया। तब अपर कलेक्टर तनुजा सलाम सार्वजनिक रूप से मंच पर ही अपनी अमर्यादित भाषा~शैली से यह बिगड़े बोल बोलते हुए नजर आई कि…..लोग एक ही नाम को बार~बार रिपीट कर दिए है। काउंसलिंग सही नहीं हुई तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी। लिखकर दो नहीं तो मैं काउंसलिंग स्थगित करती हूं। कहते हुए बार~बार अपर कलेक्टर साहिबा तनुजा सलाम अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करती हुई नजर आई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल होना भी शुरू हो गया है।

वहीं पूरें मामलें में जब हम अपर कलेक्टर साहिबा तनुजा सलाम से फोन पर बातचीत करने का प्रयास किया तब साहिबा ने फोन की घंटी जाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं दिया,,,वहीं अपर कलेक्टर द्वारा इस प्रकार से सार्वजनिक रूप से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब लोग इसकी खूब निंदा कर रहें है।

 

Related Articles

Back to top button