Arrest: थाना प्रभारी के साथ की गई मारपीट, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 नाबालिग भी शामिल

प्रदीप देवांगन@भटगांव/बलौदाबजार। (Arrest) नगर भटगांव के सलोनी कला रोड में थाना प्रभारी एचआर रात्रि के साथ मारपीट कर वाहन को तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है।
साथ ही और भी आरोपियों की पता तलाश बड़गांव पुलिस द्वारा की जा रही है सभी के खिलाफ बलवा के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि सोमवार की रात मैं एक महिला का फोन आया था कि उसके घर में आकर कुछ लोगों द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है।
(Arrest) जिस पर भटगांव थाना प्रभारी एक आरक्षक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां महिला के एक बेटे से चर्चा कर ही रहे थे कि वाहन पंचर हो गई और आरक्षक पंचर बनाने के सामान को लेने थाना आ गया।
इसी दौरान आरोपियों द्वारा थाना प्रभारी एवं महिला के बेटे के साथ मारपीट किया गया और थाना के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसमें दो नाबालिग बालक भी शामिल है और भी आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है और जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।