चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक महिला समेत 2 व्यक्ति गिरफ्तार

हृदेश केसरी@ बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र में घटित चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16-17 फरवरी की दरम्यानी रात देवरीखुर्द थाना तोरवा निवासी आकाश सिंघल के मकान में चोरी के अलावा 4 मकानों में चोरों ने सेंध लगाया था। चोरी करने वाले शातिर चोर पका उर्फ प्रकाश जेम्स एवं उसके साथी ओम प्रकाश को इस मामलें में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स द्वारा चोरी में प्राप्त सोने, चांदी के आभूषणों को बाजार में खपाने के लिए प्रकाश जेम्स की मां इंदू साहू उसका सहयोग करती थी। इसलिये इंदू साहू नामक महिला को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। चोरी से प्राप्त रकम से आरोपी पका उर्फ प्रकाश जेम्स होण्डा, एक्टिवा खरीदा था। स्कूटी को भी जप्त किया गया है। चोरी किये गये सोने, चांदी के आभूषण जप्त किये गये हैं। जिसका अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये हैं।