सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: आजाद सेवा संघ के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। आजाद सेवा संघ के बैनर तले विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सत्र 2021- 22 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने की मांग की है।

दरअसल छात्र छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की वजह से अक्टूबर माह तक प्रवेश कार्य चला। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के बीच कक्षाओं का संचालन हुआ। यही नही तीसरी लहर की वजह से लगभग एक माह तक कॉलेज बंद रहे। जिस वजह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की गई। इस दौरान छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई।

ऐसे में कई छात्र अब तक कोर्स को भी पूरा नहीं कर सके हैं। वही कुछ दिनों से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ऑफलाइन कक्षाओं का एक बार फिर संचालन हो रहा है। जबकि परीक्षा नजदीक है। ऐसे में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए इस विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से वार्षिक परीक्षा के संचालन की मांग की है।

Related Articles

Back to top button