देश - विदेश

Pakistan के 700 लोगों के नाम पेंडोरा पेपर्स लिस्ट में शामिल, विपक्षी पार्टी ने कहा प्रधानमंत्री इस्तीफा दें, इधर इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

इस्लामाबाद। पेंडोरा पेपर्स में पाकिस्तान (Pakistan) के 700 लोगों के नाम लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान सरकार के कई मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में शामिल है. जिनमें वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सांसद फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार के परिवार लोग शामिल हैं. साथ ही इमरान के करीबीयों, विपक्षी नेता और सेना के अधिकारियों के नाम भी है. (Pakistan) रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने पैंडोरा पेपर्स रिलीज होने के बाद इमरान खान का इस्तीफा मांगा है. पीएमएल-एन के सेक्रेटरी एहसान इकबाल ने कहा कि मरान खान को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. उनका नाम तोशखाना केस में आया था.

Cruise Drugs Party Investigation: आर्यन खान ने लेंस के डिब्बे में छिपाया ड्रग्स, तो किसी ने टीम से बचने सेनेटरी पैड में रख ली थी….ऐसे पहुंची एनसीबी की टीम

(Pakistan)  वहीं इमरान खाने ने ट्वीट कर लिखा है कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में आया है उनकी जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इस मुद्दे को भी जलवायु परिवर्तन की तरह ही गंभीरता से लिया जाए.

इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हम पैंडोरा पेपर्स का स्वागत करते हैं जिसने गलत तरह से संपत्ति इकट्ठा करने वाले अमीरों के सच को उजागर किया है, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार किया है और वित्तीय हेवंस में हवाला के रास्ते पैसा पहुंचाया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के FACTI ने 7 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का आकलन किया है जो चोरी करके विदेशों में पहुंचाई गई है.’

गौरतलब है कि पांच साल पहले पनामा पेपर्स लीक में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ का नाम सामने आया था. इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. इसके अलावा कई हस्तियों के नाम भी इस लिस्ट मे सामने आए थे.

Related Articles

Back to top button