सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: कोरोना काल के बाद आज पहली बार जनदर्शन, कलेक्टर ने सुनी जनता की शिकायत….त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के गंगापुर की रहने वाली एक महिला द्वारा रोजगार कार्यालय में आने जाने वाले लोगों की हो रही परेशानियों को देखते हुए शिकायत की। जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किया है।

दरअसल अंबिकापुर (Ambikapur) शहर के गंगापुर शराब दुकान के पास स्थित रोजगार कार्यालय का स्थानांतरण हुआ। हालांकि लंबे समय से छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों की मांग रही कि शराब दुकान को हटाया जाए और कई राजनीतिक पार्टियों ने भी धरना प्रदर्शन सहित आंदोलन भी किया, लेकिन शराब दुकान नहीं हटाया गया।

इधर (Ambikapur) सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लंबे समय से मिल रहे शिकायतों पर विचार करते हुए गंगापुर शराब दुकान के पास स्थित रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाने आने वाले छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए रोजगार कार्यालय संचालन अब कलेक्ट्रेट के कंपोजिट बिल्डिंग में किया जाएगा। जिससे कि आए दिन हो रही छात्र छात्राओं को परेशानियों और शराब लेने आने वाले और पीने वाले लोगों द्वारा छींटाकशी करने वाले लोगों से निजात मिलेगी।

Related Articles

Back to top button