सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: ये जिला भी हुआ लॉक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेगी दुकानें, मगर करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

अंबिकापुर@अंबिकापुर। (Ambikapur) लंबे लॉकडाउन के बाद अब सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिले में लगे लॉकडाउन को समाप्त करते हुए लोगो को राहत पहुंचाने फरमान जारी कर दिया गया है। जिले की सभी दुकान शाम 5 बजे तक खुलेगी।
दरअसल कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या एवं कोरोना से हो रही मृत्यु की आंकड़ों को गम्भीरता से लेते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा जिले में लंबे समय तक संपूर्ण लॉकडाउन का फरमान जारी किया था।
वहीं अब सरगुजा कलेक्टर की ओर से जिले में लगे लॉकडाउन की समय सीमा को समाप्त करते हुए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक सभी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
इस दौरान सभी दुकान संचालक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुकान का संचालन करेंगे।