गरियाबंद

Relief to the people: लो वोल्टेज से देवभोग वासियो को मिलेगी राहत, जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्रेकर चार्ज कर किया मेचका लाइन का शुभारंभ

रवि तिवारी@देवभोग। (Relief to the people) पांच दशक से लो वोल्टेज से जूझ रहे देवभोग वासियों को अब लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने जा रहा हैं। लोवोल्टेज की समस्या को देखते हुए शासन स्तर से मेचका से लाइन देने का कार्य तेजी से किया जा रहा था। वही कार्य को पूर्ण होने के बाद आज मेचका लाइन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर द्वारा ब्रेकर को चार्ज कर किया गया। मेचका लाइन का शुभारंभ करने पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार बात नहीं करती काम करके दिखाती हैं।

(Relief to the people) उन्होंने कहा कि 15 सालों से सत्ता में बैठी बीजेपी को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या लोवोल्टेज की समस्या कभी नहीं दिखी। यहां से चुनकर गए जनप्रतिनिधियों ने भी कभी आवाज़ बुलंद नहीं किया। इसी के चलते क्षेत्र में लंबे समय से लोवोल्टेज की समस्या बनी हुई थीं। (Relief to the people) स्मृति ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आये हुए मात्र ढाई साल ही हुए हैं, इसी ढाई साल के बीच में ही क्षेत्रवासियों की तकलीफ को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने मेचका से लाइन लाकर क्षेत्रवासियों को राहत देने की योजना बनाई और आज काम भी पूरा हो चुका है।

launched awareness campaign: तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रमों का किया आयोजन, बनाए गए तंबाकू मुक्त जिला, अधिकारी रहे मौजूद

इंदागॉव से लेकर देवभोग तक के लोगों को मिलेगी राहत

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मेचका लाइन के शुरू होने से इंदागॉव से लेकर देवभोग तक के लोगों को लोवोल्टेज की समस्या से काफी राहत मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले सिंगल लाइन होने के कारण जंगल में फाल्ट आते ही लाइट बन्द हो जाता था,लेकिन अब डबल लाइन होने से ब्लैक आउट की ज्यादा समस्या भी क्षेत्र में नहीं रहेगी। स्मृति ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भी इस क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ हैं। इसी के चलते इस क्षेत्र की समस्या को वे भी दूर करते जा रहे हैं।

Road is dilapidated: जर्जर हालत से परेशान जनता, डोगरगढ़ से बोरतलाव जाने वाले मार्ग की हालत खराब, जनता कांग्रेस ने चक्कजाम कर किया नारेबाजी

132 केव्ही सबस्टेशन का काम भी तेजी से हैं जारी

जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेचका लाइन का शुभारंभ करने के बाद कहा कि इंदागॉव में 132 केव्ही सबस्टेशन का काम भी तेजी से चल रहा हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उम्मीद जताया कि आगामी एक दो साल में यह काम भी पूरा हो जाएगा और क्षेत्र की लोवोल्टेज की समस्या और आये दिन लाइन गुल होने की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button