सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: महत्वाकांक्षी योजना का हुआ ये बुरा हाल…ना देखरेख …ना चारा की व्यवस्था…..सुनिए क्या कहना है ग्रामीणों का…..Video

शिव जायसवाल@अंबिकापुर। (Ambikapur) छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान अधर में लटका नजर आ रहा है. जिले के सीतापुर के गौठान खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। दूसरी तरफ देखरेख के अभाव में गौठानों में लगे लाखों रुपये के सोलर प्लेट की चोरी का मामला भी सामने आ रहा है।

Raipur: विरोध…विरोध….किसानों का देशव्यापी चक्का जाम, 30 से अधिक संगठन होंगे सड़कों पर

(Ambikapur) गौठानों की अच्छी स्थिति को लेकर  प्रशासन लाख दावे कर लें। लेकिन सीतापुर के सुर ग्राम पंचायत में इसकी बानगी देखने को मिल रही। जहां गौठान में ना तो कोई देख रेख करने वाला है। ना ही गाय को चारा खिलाने की किसी तरह की व्यवस्था की गई है.

Balod: सावधान! पर्यटन क्षेत्र में भालू की दस्तक से उड़ी ग्रामीणों की नींद…अब वन विभाग ने जारी किया…..

(Ambikapur)  स्थानीय निवासी और सरपंच की माने तो गौठान की देखरेख के लिए 10 हजार की राशि आती है. लेकिन इस रुपये का गौठान के नाम पर भष्ट्राचार किया जा रहा है। साथ ही गौठान में लगे सामान की चोरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button