सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: इसलिए गांवों के निरीक्षण को निकले कलेक्टर व एसपी, ग्रामीणों को दिये ये निर्देश

शिव शंकर साहनी@ अम्बिकापुर। (Ambikapur) कलेक्टर   संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक  टीआर कोशिमा ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित विवाह कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम नवानगर एवं सोनबरसा में विवाह आयोजकों को कोरोना संक्रमण से बचने प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करने कहा। (Ambikapur)विवाह कार्यक्रम में भीड़ न करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने की हिदायत दी गई।

(Ambikapur)कलेक्टर ने ग्रामों में गठित  कोरोना निगरानी दल के सदस्यों से गांव में निगरानी के संबंध में  पूछताछ की। उन्होंने  कहा कि सदस्य गांव में प्रत्येक परिवार पर नजर रखें। प्रत्येक होंम आईसोलेशन के मरीज की प्रतिदिन की स्थित की सूचना क्लस्टर प्रभारी को दें। गांव में वैवाहिक कार्यक्रमो पर भी नजर रखें । अनुमति से ज्यादा लोगो के शामिल होने  तथा  बाल विवाह होने पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने निगरानी दलों को 10-10 ऑक्सीमीटर और थर्मा मीटर उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुनील शर्मा, सहायक कलेक्टर  श्वेता सुमन तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button