Ambikapur: 3 साल बीत जाने के बाद नहीं बन पाई सड़क, प्रशासन ने की अनदेखी, अब गुस्साएं ग्रामीणों ने एकजुट होकर लिया ये फैसला….जिससे आने वाले समय परेशानी होगी दूर

शिव शंकर साहनी @सरगुजा। (Ambikapur) जिले के कतकालो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने श्रम दान कर सड़क बना डाली. दरसअल जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कतकालो के ग्रामीणों की सड़क को लेकर लंबे समय से समस्या रही थी. जिसको देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एव पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने श्रमदान कर इस सड़क को बनाने की शुरुआत की गई थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका और न ही प्रशासन द्वारा सड़क को लेकर कोई पहल की गई.

National: दीवार पर शहीदों के साथ लगाई गई राहुल गांधी की तस्वीरें, भड़की बीजेपी पार्टी, कहा- कांग्रेस के सेना का अनादर करने का डीएनए

इसी बात से नाराज ग्रामीणों सैकड़ो की संख्या में श्रमदान कर सड़क को बनाने की पहल की है. जल्द ही ग्रामीणों द्वारा सड़क को बना लिया जायेगा. जिससे की ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Exit mobile version