
रायपुर। दिल्ली से आई CBI की टीम ने रायपुर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर के सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा से इन्हें पकड़ा गया है। इंटरनेट के IP एड्रेस के आधार पर इन बदमाशों को खोजती हुई CBI की टीम रायपुर पहुंची।दिल्ली में इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड हुआ। जल्द ही बदमाशों के नामों का खुलासा होगा। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि सीबीआई ने ऑपरेशन मेघ चक्र के तहत बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) के ऑनलाइन प्रसार के दो मामलों के सिलसिले में शनिवार को 19 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 56 स्थानों पर तलाशी ली।
उन्होंने कहा कि तलाशी इंटरपोल सिंगापुर से इनपुट और पिछले साल के ऑपरेशन कार्बन के दौरान प्राप्त खुफिया जानकारी पर आधारित थी, जो क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके इंटरनेट पर सीएसएएम के पेडलर्स के खिलाफ की गई थी।
इस ऑपरेशन को क्लाउड स्टोरेज सुविधाओं पर लक्षित किया जाता है, जिसका उपयोग पेडलर्स द्वारा नाबालिगों के साथ अवैध यौन गतिविधियों के ऑडियो-विजुअल प्रसारित करने के लिए किया जाता है, इस प्रकार ‘मेघा चक्र’ कोड अर्जित किया जाता है।