Ambikapur: सामुदायिक भवनों के किराये का मामला, अब निगम ने की बड़ी कार्यवाही, जानिए क्या हुआ..Video

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) नगर निगम के सामुदायिक भवनों को किराए मे दिए जाने और उसके किराए की राशि मे घपला किए जाने के बाद अब बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमे नगर निगम की पहली सामान्य सभा मे उठे इस मुद्दे को लेकर निगम प्रशासन ने भवनों के ठेकेदार को नोटिस जारी कर राशि जमा करने का फरमान भी जारी किया था। (Ambikapur) वही विपक्षी दल भाजपा के पार्षद इस मामले मे पूरी प्रकिया को नियम विरुद्द बताया था।
Chhattisgarh: गोबर विक्रेताओं को 8 करोड़ रूपए का ऑनलाइन भुगतान, CM ने कहा- हम किसानों, गरीबों और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
इधर(Ambikapur) निगम आयुक्त हरेश मांडवी ने बताया की ठेकेदार को सरगुजा सदन , राजमोहनी देवी भवन समेत निगम क्षेत्र के तीन भवनों को का किराया 2017 से 2020 तक 1.10 करोड़ रुपए बकाया है. जिसे ठेकेदार को निगम को देना था. इसके लिए नगर निगम ने दो नोटिस भी जारी किये। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का जवाब नहीं आने पर राजमोहनी देवी भवन का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। साथ ही और दो भवनों पर कार्यवाही करने प्रक्रिया चल रही है। इधर
ठेकेदार ने इस कार्यवाही को नियम विरुद्ध बताते हुए कहा है की मेरा पैसा भी निगम में बकाया है। जिसकी वजह से पैसे देने में देरी हुई है।