Ambikapur: टर्मिनल स्टेशन तैयार और सिटी बस सड़कों से गायब…. आखिर किस काम के लिए उपयोग करेगा निगम…. नहीं है जवाब..
शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम द्वारा सरकार की योजनाओं का कैसे दुरुपयोग किया जाता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब शहर की सड़कों से सिटी बस गायब हो गई. जब करोड़ो रूपये की लागत से टर्मिनल स्टेशन बनकर तैयार हुआ है. अब टर्मिनल स्टेशन का उपयोग निगम किस लिए करेगा. इसका जवाब जिम्मेदार निगम के पास भी नही है.
टर्मिनल स्टेशन तैयार, उधर सिटी बस गायब
दरसअल अंबिकापुर में सिटी बसों के रखरखाव के लिए बनाया जा रहा टर्मिनल स्टेशन तब तैयार हुआ जब शहर के अधिकांश रूट में चले वाली सिटी बस गायब हो गई. हैरानी की बात यह है लाखों की लागत से कराए जा रहे टर्मिनल सेन्टर निर्माण कार्य को चार वर्ष लग गए. इससे मजह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम के अधिकारी टर्मिनल स्टेशन निर्माण को लेकर कितना गंभीर है, जबकि निर्धारित समय पर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण हो जाता तो आज जो हालत सिटी बसों का है वह नहीं होता और निगम को भी आय होती.शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ती व बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो इसे ध्यान में रख कर शासन के योजना एवं महानगरों की तर्ज पर शहर में सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया था..
रिपेयरिंग कर बसों का होगा संचालन
इधर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि अंबिकापुर शहरी क्षेत्र के लिए 33 बसों का संचालन किया गया था, लेकिन कोरोना काल के बाद से सभी बसें बंद हो गई थी.जिसके कारण बसें कंडम हो गई है..उसे फिर से बसों का रिपेयरिंग कर बसों का संचालन किया जाएगा..वही स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अंबिकापुर शहर छोटा शहर है..इसके लायक सिटी बसों का संचालन करना मुश्किल है..लेकिन बसों का संचालन ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा था..अगर बसें बंद हुई होगी तो उसे दिखवा कर चालू किया जाएगा.
आखिर कैसे होगा उपयोग देखने वाली बात
बहरहाल अम्बिकापुर शहर में सिटी बसों के संचालन के बाद नियम अनुसार सिटी बसों को टर्मिनल स्टेशन में खड़ा करना व हाल्टिंग करना था..जहां सोसायटी उनकी रख रखाव करती रहती.. जिससे बसों के फिटनेस में लापरवाही न हो सके..लेकिन सोसायटी ने न इस ओर ध्यान दिया और न ही निगम प्रशासन..जिससे टर्मिनल स्टेशन का निर्माण काफी देर से हो सका..वही अब जब सिटी बस शहर की सड़कों से गायब हो गई तो अब नगर निगम टर्मिनल स्टेशन का किस तरह उपयोग करता है यह देखने वाली बात होगी।