सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: जवानों से भरी टाटा सूमो को बस ने मारी टक्कर, घायल जवानों का उपचार जारी, रॉयल ट्रैवल्स की बस जा रही थी रायपुर

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जवानों से भरी टाटा सूमो को रायपुर जा रही बस ने टक्कर मार दी है। देर रात अम्बिकापुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रैवल्स की बस ने जवानों से भरी कार को टक्कर मार दी है। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं। जवानों को अंदरूनी चोटें लगी है और उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि लखनपुर बस स्टैंड के पास जवानों से भरी कार को पीछे से आ रही रॉयल बस ने टक्कर मार दी वहीं जवानों की सूमो टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई । हाँला कि घटना के बाद वहां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जवानों की कार को उठा लिया गया है । थाना प्रभारी संदीप कौशिक आरक्षक रविंद्र तिवारी पुलिस आरक्षक देवेंद्र और मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का उपचार जारी है।