Ambikapur: फ़ैलेज एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी की ओर से सेमिनार आयोजित,छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के एक निजी होटल में फ़ैलेज एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया..जिसमें सरगुजा जिले के छात्र-छात्राओं ने इस सेमिनार में भाग लिया..इस सेमिनार में फ़ैलेज एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर ऋतु शारदा शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो 12वी पास है। जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष है तो वे सभी एविएशन से जुड़कर किस तरह आगे जा सकते हैं और कम उम्र में अधिक वेतन वाली जॉब कर सकते हैं..
उसकी पूरी जानकारी देने के लिए हम एक पहल कर रहे हैं..इसमे एयरलाइंस, कमर्शियल पायलेट लाइसेंस सहित हॉस्पिटैलिटी को डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता हैं..इसलिए अंबिकापुर में बच्चों को बुलाकर बताया गया कि यहां के बच्चे बहुत ही उत्साहित है और कुछ अलग करने की इच्छा भी रखते हैं.. लेकिन पूरी और सही जानकारी ना होने के कारण अभी आगे नहीं आ रहे हैं..हम इस सेमिनार के माध्यम से उम्मीद करते हैं कि उन्हें सही राह और सही भविष्य मिलेगा..वह अपने साथ-साथ अपने शहर का नाम भी रोशन कर सकेंगे।