सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: 3 करोड़ रुपए गबन, सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सीतापुर उप संभाग में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए गए लगभग 3 करोड रुपए का गबन कर लिया गया। वही गबन का मामला जब उजागर हुआ तो सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया। जबकि गबन के इस मामले में कई और कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हैं।

सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक निलंबित

सरगुजा जिले के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सीतापुर उप संभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। (Ambikapur) अधिकारी-कर्मचारियों की मिली भगत से उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए गए लगभग तीन करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी ने एक सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कंपनी द्वारा पूरी जांच की जा रही है। इस मामले में कई और लोगों का नाम सामने आ सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था के लिए एक ओर जहां बिजली चोरी को जिम्मेदार ठहराया जाता है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। उपभोक्ताओं की ओर से जमा की गई बिल की धनराशि के बंदरबांट में लगे हैं। सरगुजा जिले के छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सीतापुर उप संभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों की मिली भगत से तीन करोड़ रुपए का गबन किया गया है। यह मामला अपै्रल 2019 से अब तक का है। इसकी जानकारी तब हुई जब छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीतापुर संभाग का ऑडिट कराया गया।

तीन करोड़ रुपए का गबन

ऑडिट में तीन करोड़ रुपए का गबन किए जाने का मामला सामने आते ही विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तात्कालिक एक सहायक अभियंता व दो कार्यालय सहायक को निलंबित कर दिया गया है। ये तीनों उक्त कार्यकाल के दौरान वहीं पर पदस्थ थे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है।

विभाग करेगी कार्रवाई

जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी। जांच में इस मामले में और अधिकारी-कर्मचारियों का नाम सामने आ सकता है। फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाने में भी की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button