शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर के दौरे पर हैं. उन्होंने राजमोहनी भवन में जोन के सीनियर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान मंत्री सिंह देव ने जोनवार विकास कार्य के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
उनकी समस्याओं को भी सुना. बीते कुछ दिनों से लगातार जोन के सीनियर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. लेकिन इस बैठक के पीछे एक और बड़ी वजह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ नाराज दिखाई दे रहे हैं.
(Ambikapur) जिसे देखते हुए मंत्री टीएस सिंह देव जोन के सभी सीनियर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. जिसे मंत्री सिंहदेव ने खुद स्वीकार किया है.
\Raipur: पुलिस बनेगी सियानों का सहारा, कैसे करें आवेदन और पंजीयन..यहां जानिए
नहीं मिल रहा सीनियर कार्यकर्ताओं को महत्व
(Ambikapur) दरअसल सीनियर कार्यकर्ताओं में इस बात की नाराजगी देखने को मिल रही है कि कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी उन्हें महत्व नहीं मिल रहा है. वही मंत्री सिंह देव ने कहा कि सीनियर कार्यकर्ताओं की नाराजगी को जानते हुए भी नकारा नहीं जा सकता.
Raipur: वर्तमान सीएम की घोषणाएं, पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप, आखिर किस बात पर CM ने….पढ़िए
मंत्री ने स्वीकारी बात
मंत्री सिंह देव ने स्वीकार भी किया कि लंबे अरसे बाद कांग्रेस की सरकार बनी है और कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रही है कि उन्हें महत्व नहीं मिल रहा है. इस पर मंत्री सिंह देव ने कहा कि बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर हल करने का प्रयास किया जा रहा है।