छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मठपारा से महामाया मंदिर वार्ड के 7.70 किलोमीटर सड़क का होगा डामरीकरण, 2.39 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर। (Chhattisgarh) भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा व प्रस्ताव पर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के महामाया मंदिर वार्ड एवं बिपिन बिहारी सूर वार्ड मठपारा के विभिन्न सड़कों के लिए 2 करोड़ 39 लाख 92 हजार रुपया की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग ने प्रदान की है। (Chhattisgarh) जिसके तहत 7.70 किलोमीटर सड़को का डामरीकरण होगा ।
अग्रवाल की अनुशंसा पर लोक निर्माण मंत्री ने सड़कों की के डामरीकरण की अनुमति दी है। जिसके तहत शीघ्र डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होगा महामाया पारा मठपारा, गभरा पारा, न्यू कैलाशपुरी, कैलाशपुरी प्रोफेसर कालोनी की आंतरिक सड़के 7.70 किलोमीटर का शीघ्र डामरीकरण किया जाएगा।