Ambikapur: ‘नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान’, 1 महिला समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 22 लाख रुपए के 220 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत सरगुजा पुलिस नशे के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 220 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में 22 लाख रुपये आकी जा रही है।

दरअसल (Ambikapur) सरगुजा पुलिस नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ नशे के कारोबार कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगी हुई है और सरगुजा पुलिस को इस और लगातार सफलता भी मिल रही है। 1 दिन पूर्व ही सरगुजा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के लोगों से एक करोड़ 10 लाख रुपए के ब्राउन शुगर और हेरोइन जप्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा था और आज फिर से तीन आरोपियों से 220 ग्राम ब्राउन शुगर सरगुजा पुलिस ने जप्त किया है। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश झारखंड से सटे सरहदी क्षेत्र सरगुजा में किस प्रकार से नशे का कारोबार फल फूल रहा हैय़

(Ambikapur) नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के नेटवर्क झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश उड़ीसा तक फैले हुए हैं।  हालांकि सरगुजा पुलिस ने 2 दिन में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों के साथ सरगुजा में नशे के कारोबार को संभाल रहे लोगों के गिरफ्तारी से सरगुजा में नशे का सामान खफा रहे लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।वही सरगुजा पुलिस अमित तुकाराम ने बताया कि यह कार्यवाही नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार जारी रहेगा। 

Exit mobile version