सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: अवैध गांजे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, होली से पहले अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 69 किलो गाँजे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा।अवैध गांजे के खिलाफ सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई है. होली से पहले अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है.
69 किलो गाँजे के साथ 9 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जगदलपुर से 2, बिहार से 1, अम्बिकापुर से 6, आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। उडीसा से बिहार गाँजे की खेप खपाने का प्रयास किया जा रहा था। नवा बिहान के तहत सरगुजा पुलिस की कार्यवाही की गई है.