Ambikapur: NHM के संविदा अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सुविधाएं का हाल बेहाल, 350 संविदा…

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश भर के एनएचएम के संविदा अधिकारी-कर्मचारी संविलियन की मांग को लेकर 19 सितंबर से हड़ताल पर चले गए हैं.इस कोविड 19 महामारी संकट को देखते हुए इनकी सेवा को अत्यावश्यक सेवा के तहत प्रशासन द्वारा 24 घंटे में वापस लौटने तथा वापस नहीं लौटने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई करने नोटिस दिया गया है. इधर एनएचएम के संविदा अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगो  को लेकर अडिग नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज 350  एनएचएम के अधिकारी- कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा  सीएमएचओ को दिया है.

Rajnandgaon: 513 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का इस्तीफा, क्या कहा CMHO ने सुनिए, Video

(Ambikapur) वही जिले के सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया को पता नहीं है कि कर्मचारी  किन मांगों को  लेकर हड़ताल पर है. लेकिन उन्होंने कहा की किसी के माध्यम से जानकारी आई है कि नियमितिकरण को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर है. साथ ही सरगुजा जिले के एनएचएम के 470 संविदा अधिकारी एवं  160 कर्मचारियों हड़ताल छोड़कर काम पर लौट आए हैं.

Ambikapur: नगर निगम क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

(Ambikapur) बहरहाल इनके हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी भी देखने को मिल रही  है. भले ही स्वास्थ्य विभाग इस बात से नकार सकती है. लेकिन इसका असर इस महामारी के दौरान देखा जा सकता है। 

Exit mobile version