सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur news: क्या इन्हें नहीं है कोरोना का भय, जरा आप भी देखिए नियम, कानून की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो

शिव शंकर जायसवाल@अंबिकापुर.(Ambikapur news) व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने एक तरफ शुक्रवार से शहर में लगे लॉकडाउन को हटा दिया. लेकिन कुछ ऐसे दुकान संचालक भी हैं जो प्रशासन द्वारा दिए गए छूट का नजायज फायदा उठा रहे हैं। एक मोबाईल दुकान संचालक बैखोफ होकर कड़े शर्तो की जम कर धज्जियां उड़ाता नजर आया।

प्रदेश सरकार के द्वारा लॉकड़ाउन हटाए जाने के निर्णय के बाद सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शहर में लगे लॉकडाउन को कड़े शर्तो के साथ हटा तो दिया। लेकिन शहर के कुछ ऐसे व्यापारी हैं जो लॉकडाउन हटते ही सारे नियम कायदों की धज्जिया उड़ाते नजर आये। शहर के जयस्तम्भ चौक स्थित एक मोबाईल दुकान में भा़ड़ी भीड़ है. दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया तो उडाई ही जा रही हैं। साथ ही जब मोबाईल दुकान में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी तो दुकान संचालक ने आधा दर्जन से अधिक ग्राहकों को घर के अंदर ले जाकर मोबाइल बेचना शुरू कर दिया। इन लोगो को ना ही कोरोना वायरस का डर हैं। औऱ ना ही प्रशासन का खौफ। इन्हे तो बस मोबाइल बेचकर अपनी जेब भऱने की चिंता हैं।

Related Articles

Back to top button