
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासी दलों के बीच घमासान मचा हुआ है. पक्ष और विपक्ष बयानबाजी में लगे हुए हैं। अब पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है.
विजय शर्मा का कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए. भाजपा के पक्ष में 6 हजार जारी हुए. बाकी 14 हजार किसके पक्ष में जारी हुए. हमारे सांसद 303 हैं और उनके 240 हैं. उसके बाद भी भाजपा दोषी. जनता किसका अकाउंट बंद करेगी यह जल्द पता लग जाएगा. इतना ही नहीं बस्तर लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं करने को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है.