सरगुजा-अंबिकापुर
Ambikapur: नये साल पर पुलिसकर्मियों को मिला तोहफा, 34 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक, एसपी ने जारी किया आदेश

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नये साल से पहले सरगुजा के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले ने 34 आरक्षको को तोहफा दिया है। जहां 34 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी कर पदोन्नति प्रदान किया गया।
Dhamtari: बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कही रास्ते पर गिरे पेड़, तो कही सोसाइटी में रखे धान भीगे…
गौरतलब है कि पूर्व में इन आरक्षक के द्वारा विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास किया गया था एवं 1 महीने तक पी पी कोर्स सफलतापूर्वक करने के पश्चात उस परीक्षा को भी पास किया गया था। इस प्रकार कुल 34 आरक्षकों को पदोन्नति प्रदान किया गया। वही 34 आरक्षकों में एक आरक्षक राजाराम को आज पदोन्नति देते हुए उसे प्रधान आरक्षक पर नियुक्त किया गया है और कल ही वह सेवानिवृत्त भी होगा।