सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जिले में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन, में सत्र न्यायालय एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय को मिलाकर लगभग 1500 प्रकरण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के न्याय सदन में आज न्यायाधीश आरबी घोरे के द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया। इस लोक अदालत में सत्र न्यायालय एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय को मिलाकर लगभग 1500 प्रकरण रखा गया है। जिसमें बैंक को सूली प्रकरण चेक बाउंस संबंधित प्रकरण राजस्व प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा विद्युत एवं पानी बेल्ट पारिवारिक प्रकरण मजदूर संबंधित प्रकरण भूमि अधिग्रहण प्रकरण के साथ ही अन्य कई मामलो का राजीनामा के माध्यम से निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

(Ambikapur) न्यायाधीश जनार्दन खरीदने बताया कि इस बार की लोक अदालत में एक नई पहल देखने को मिली। जहां अगर कोई व्यक्ति अपनी अव्यवस्थता या गंभीर परिस्थितियों के कारण न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाता है। (Ambikapur) उसकी न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से उनके घर जाकर e-platform के माध्यम से न्यायालय में उनकी उपस्थिति दर्ज करा कर राजीनामा कराने का प्रयास किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button