Ambikapur: मंत्री अमरजीत भगत ने बढ़ाया मानदेय, कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मशीन का वितरण, पर्यटन को लेकर मंत्री ने कही ये बात

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान खाद्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कालीन बनाने वाले सेंटर का निरीक्षण किया.

(Ambikapur) वही कालीन बनाने वालो ने मानदेय बढ़ाने की बात मंत्री से कही. इधर मंत्री ने 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया.

साथ ही दीपावली के आने से पहले इस क्षेत्र के कुम्हारों को रोजगार के लिए इलेक्ट्रॉनिक चाक मशीन  का वितरण किया गया.

BJP: धरमलाल कौशिक ने कहा- झूठे मेडिकल बुलेटिन जारी कर सरकार जनता से कर रही विश्वासघात

(Ambikapur) इससे आने वाले समय मे कुम्हारों के द्वारा मिट्टी से बने सामानों का निर्माण कर सकेंगे. कुम्हारों को आत्मनिर्भर बनने में मत्वपूर्ण भूमिका साबित होगी.

Chhattisgarh: पाटन तहसील के ग्राम सेलूद पहुंचे मुख्यमंत्री, करोड़ों के विकास कार्यों की दिए ये सौगात

इधर मंत्री ने कहा की मैनपाट को पर्यटन के क्षेत्र के लिए और विकसित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.

जिससे कि दूसरे राज्यों के शैलानी यहाँ आकर इस ठंड वाले इलाके का आंनद ले सके. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Exit mobile version