सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: कैशपार माइक्रो क्रेडिट की बैठक, कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

सरगुजा। जिले के लखनपुर सामुदायिक भवन में कैशपार माइक्रो क्रेडिट कोविड-19 से बचाव और टीकाकरण जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन आज दिनांक 13 मार्च दिन रविवार को नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी लखनपुर संदीप कौशिक आदेशानुसार एस आई नवल किशोर दुबे की उपस्थिति में कैश पार माइक्रो क्रेडिट कंपनी से डीआर एम संतोष कुमार सिंह, ए आर ओ रानू सिंह, सी एच आई वी  राम प्रजापति, ब्रांच मैनेजर विपिन पांडे, जितेंद्र गुप्ता, और सभी कम्पनी के स्टाफ की मौजूदगी में नगर पंचायत के सामुदायिक भवन प्रांगण में कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैशपार माइक्रो क्रेडिट के  कंपनी से डीआरएम संतोष कुमार सिंह, ए आर ओ रानू सिंह  सी एच आई वी  राम प्रजापति ब्रांच मैनेजर विपिन पांडे एवम स्टॉप  की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं उपस्थित नगर पंचायत सहित लखनपुर विकासखंड के ग्रामों से आये महिला व ग्रामीण सैकडो की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,कैशपार माइक्रो क्रेडिट से जुड़ी लगभग सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनके स्वास्थ को कैसे ठीक रखा जाये इस बारे में ए आर ओ रानू सिंह द्वारा जागरूक किया गया। तथा प्रत्येक व्यक्ति को चाय, नास्ता, फल, लंच पैकेट, सैनिटाइजर मास्क व साबुन कीट सहित 100 रुपए अनुदान राशि के रूप में  वितरण किया गया, वहीं कैशपार माइक्रो क्रेडिट के डीआरएम संतोष कुमार सिंह ARO रानू सिंह ने बताया कि महिलाओं को जो भी ऋण दिया जाता है उसका सही उपयोग करें एव हमारे ग्रुप द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवम दवा लिया जा सकता है, कैशपार कंपनी द्वारा अपने सदस्य के बच्चों को कोचिंग सेंटर की भी ब्यवस्था है,  जिसका उपयोग सदस्यों द्वारा किया भी जा रहा हैं।

वही लखनपुर थाना एसआई मुख्य अतिथि नवल किशोर दुबे के द्वारा बताया गया कि आजकल फर्जीवाड़ा बहुत ही ज्यादा चल रहा है जिसे किसी को भी ओटीपी एटीम नंबर बताने से मना किया गया, और यदि कोई भी साइबर क्राइम से अपराध हो तो हमें सूचना करें , और कोविड-19 का पालन करें तथा टीका लगवाये, और सोशल डिस्टेंस का पालन करें,। माइक्रो क्रेडिट ग्रुप  DRM/ARO/CHIB/BM स्टाफ के द्वारा लखनपुर थाना एस आई  नवल किशोर दुबे को पुष्पहार व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ambikapur: कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा बैठक कर कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

सरगुजा। जिले के लखनपुर सामुदायिक भवन में कैशपार माइक्रो क्रेडिट कोविड-19 से बचाव और टीकाकरण जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन आज दिनांक 13 मार्च दिन रविवार को नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी लखनपुर संदीप कौशिक आदेशानुसार एस आई नवल किशोर दुबे की उपस्थिति में कैश पार माइक्रो क्रेडिट कंपनी से डीआर एम संतोष कुमार सिंह, ए आर ओ रानू सिंह, सी एच आई वी  राम प्रजापति, ब्रांच मैनेजर विपिन पांडे, जितेंद्र गुप्ता, और सभी कम्पनी के स्टाफ की मौजूदगी में नगर पंचायत के सामुदायिक भवन प्रांगण में कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैशपार माइक्रो क्रेडिट के  कंपनी से डीआरएम संतोष कुमार सिंह, ए आर ओ रानू सिंह  सी एच आई वी  राम प्रजापति ब्रांच मैनेजर विपिन पांडे एवम स्टॉप  की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं उपस्थित नगर पंचायत सहित लखनपुर विकासखंड के ग्रामों से आये महिला व ग्रामीण सैकडो की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,कैशपार माइक्रो क्रेडिट से जुड़ी लगभग सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनके स्वास्थ को कैसे ठीक रखा जाये इस बारे में ए आर ओ रानू सिंह द्वारा जागरूक किया गया। तथा प्रत्येक व्यक्ति को चाय, नास्ता, फल, लंच पैकेट, सैनिटाइजर मास्क व साबुन कीट सहित 100 रुपए अनुदान राशि के रूप में  वितरण किया गया, वहीं कैशपार माइक्रो क्रेडिट के डीआरएम संतोष कुमार सिंह ARO रानू सिंह ने बताया कि महिलाओं को जो भी ऋण दिया जाता है उसका सही उपयोग करें एव हमारे ग्रुप द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवम दवा लिया जा सकता है, कैशपार कंपनी द्वारा अपने सदस्य के बच्चों को कोचिंग सेंटर की भी ब्यवस्था है,  जिसका उपयोग सदस्यों द्वारा किया भी जा रहा हैं।

वही लखनपुर थाना एसआई मुख्य अतिथि नवल किशोर दुबे के द्वारा बताया गया कि आजकल फर्जीवाड़ा बहुत ही ज्यादा चल रहा है जिसे किसी को भी ओटीपी एटीम नंबर बताने से मना किया गया, और यदि कोई भी साइबर क्राइम से अपराध हो तो हमें सूचना करें , और कोविड-19 का पालन करें तथा टीका लगवाये, और सोशल डिस्टेंस का पालन करें,। माइक्रो क्रेडिट ग्रुप  DRM/ARO/CHIB/BM स्टाफ के द्वारा लखनपुर थाना एस आई  नवल किशोर दुबे को पुष्पहार व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button