सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: गल्ला व्यापारी का मैनेजर बनारस मुख्य मार्ग से गिरफ्तार, 16 लाख रुपए वसूली कर लापता हुआ था, जुआ-सट्टा खेलने का आदी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गल्ला व्यापारी का 16 लाख रुपए वसूली कर लापता हुआ मैनेजर शनिवार ‌को बनारस मुख्य मार्ग पर मिला। मैनेजर से पुलिस ने 16 लाख रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मैनेजर जुआ-सट्टा खेलने का आदि है, जिससे उसकी माली हालत ठीक नहीं है। वह पैसे गबन करने की नीयत में लापता हो गया था। पुलिस ने धारा 406 की कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीसी रोड अंबिकापुर निवासी सुनील कुमार बंसल ने 13 जनवरी को थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई मनोज कुमार बंसल, महामाया चौक अंबिकापुर के पास स्थित मारूती ट्रेडर्स दुकान में सुभाष अग्रवाल के दुकान का मैनेजर है।‌ 13 जनवरी को वह सुभाष अग्रवाल की स्विफ्ट कार सीजी 15 डीएम 9990 को लेकर सूरजपुर एवं विश्रामपुर के दुकानदारों एवं व्यापारियों से रकम वसूली करने के लिए आया था, जो लापता हो गया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। व्यवसायी की कार बिश्रामपुर के ग्राम शशिपुर इलाके में लावारिस हाल में मिली थी।

Crime: वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने वारदात में परिचित के होने की जताई आशंका, 2 बेटों के रहते हुए अकेले रहती थी वृद्धा

जुआ-सट्टा खेलने का आदी

सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर एएसपी हरीश राठौर, सीएसपी जेपी भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी की टीम मामले की जांच में लगी थी। पूछताछ में जानकारी मिली कि गुमशुदा मनोज कुमार बंसल पूर्व से जुआ, सट्टा खेलने का आदि है।

एक बार पहले भी भाग चुका है नेपाल

पहले भी एक बार इसी कारण नेपाल घर से भाग गया था। उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शनिवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मनोज कुमार बंसल घाट पंडारी नवाधक्की में सुबह 5 बजे रोड किनारे देखा गया है। पुलिस टीम ने घाट पेंडारी पहुंचकर मनोज कुमार बंसल को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से वसूली की रकम 16 लाख रुपए जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button