क्राईम

Ambikapur: पुलिस की बड़ी कार्रवाई…नशे के कारोबार करने वाले बड़े सौदागरों को पकड़ा…20 सालों से कर रहे थे कारोबार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) कोतवाली पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के एक लॉज और एक घर में दबिश देकर नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh: स्कूली छात्रों के लिए भूपेश सरकार का ऐलान, 10 और 12 वीं के प्रतिभाशाली छात्रों को 8 करोड़ से अधिक की राशि होगी अंतरित…पढ़िए पूरी खबर

(Ambikapur) सरगुजा जिले में चलाए जा रहे हैं नशे के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस के जाल में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाला एक बड़ा सौदागर फंसा है।

Chhattisgarh: शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी, 21 से 30 दिसंबर तक चलेगा सत्र, 10 दिनों में 7 बैठके..पढ़िए इससे जुड़ी सभी जानकारी

(Ambikapur)  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार का एक व्यक्ति शहर के एक लॉज में आकर रुका हुआ है।  जो पिछले 20 सालों से नशीली दवाइयों की सप्लाई शहर व आसपास के जिलों में करते आ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लॉज में दबिश दी और शिवशंकर बरनवाल नाम के व्यक्ति को लॉज के एक कमरे से धरदबोचा। वही जब पुलिस की टीम ने कमरे की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए।

पुलिस टीम ने आरोपी के पास से लगभग 14 लाखों रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद किया।  इसके अलावा पुलिस ने शहर के एक घर में छापामार की कार्यवाही कर लगभग तीन लाख रुपये की नशीली दवा के साथ मोहम्मद हुसैद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button