सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई , नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) सरगुजा पुलिस विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल अंबिकापुर कोतवाली पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली कि मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद याकूब अपने घर से नशीली कफ शिरफ एवं टेबलेट का घर से बिक्री कर रहा है,

(Ambikapur) प्राप्त सूचना के आधार पर जब कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम मौके पर पहुंची तो वहां चल रहे नशीले दवाओं के कारोबार को देख वह भी हतप्रभ रह गए, मौके पर मोहम्मद याकूब खान, मोहम्मद अहमद कुरेशी अरमान हुसैन विकास कश्यप व हरविंदर सिंह मादक दवाइयों को कार्टून और थैले में रखकर बिक्री कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

(Ambikapur) आरोपियों के पास से 252 न कप सिरप सहित बड़ी मात्रा में नशीले टेबलेट बरामद हुए जिसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है, मुख्य आरोपी मोहम्मद याकूब खान इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है, जेल से छूटकर वह फिर से नशीली दवाइयों के कारोबार में सक्रिय हो गया और अपना जाल फैला कर सरगुजा के नौजवानों को नशे के जाल में ढकेल रहा था,  मुख्य आरोपी के गिरफ्तार हो जाने से शायद सरगुजा में नशे के कारोबार पर अब कुछ दिनों के लिए थोड़ी लगाम लगी रहे ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज प्रजापति सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे सरफराज फिरदौसी नागेश्वर सिंह सहित प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक सत्येंद्र दुबे कुंदन सिंह परवेज आलम इम्तियाज अली जितेंद्र मिश्रा संजीव चौबे महिला आरक्षक वीणा रानी तिर्की सक्रिय रहे

Related Articles

Back to top button