सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: अब बंद पड़ी कोयला खदानों पर माफियाओं की नजर….मौन बैठे अधिकारी…आखिर कब होगी कार्रवाई?

 शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले में बंद पड़ी भारत सरकार की खुली अमेरा खदान में कोयला माफियाओं की नजर पड़ चुकी है. जहाँ कोयले की तस्करी की जा रही है.

(Ambikapur) दरसअल लखनपुर थाना क्षेत्र में बंद पड़ी अमेरा खदान से सैकड़ो टन कोयला निकाला जा रहा है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन मुखदर्शक बनी हुई है.जब मीडिया मौके पहुंची तो कोयला की खोदाई कर रहे लोग भागते हुए नजर आए.

(Ambikapur) इस बंद पड़ी खुली खदान में सैकड़ों गड्ढे बनाये गए हैं. जिसमे से रोजाना कोयला निकाला जा रहा है. जिससे कि सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है.

वही इस क्षेत्र के नायब तहसीलदार भी मान रहे हैं कि छोटे मोटे बल से इस कोयला तस्करी को नही रोका जा सकता है.

जब तक जिले की संयुक्त टीम नहीं होगी तब तक उतखन्न होता ही रहेगा. इधर पुलिस खदान के सामने भले खड़ी थी. लेकिन कार्रवाई करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं थे. पुलिस ने कहा कि यहां 200 गड्ढे है. जहाँ से कोयला निकाला जा रहा है. इसमे हम कुछ नही कर सकते हैं. जो कोयला मौके पर है उसे जप्ती बनाया जा सकता है.

बहरहाल कोयला माफियाओं द्वारा नदी किनारे से कोयला निकाला जा रहा है. जिससे प्राकृतिक सम्पदा का दोहन होता हुआ दिखाई दे रहा है.लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने से पीछे हटते नजर आ रहे है..यही वजह है कि इस क्षेत्र में कोयला तस्करी जोरो पर है।

Related Articles

Back to top button