Ambikapur: नेता प्रतिपक्ष का कांग्रेस पर वार, मीडिया से चर्चा में क्या कहा धरमलाल कौशिक ने..सुनिए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश सरकार में लगातार धान खरीदे के मुद्दे को लेकर विपक्ष हमला वर है. तो इधर प्रदेश के विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे.
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रदेश में अधिकतर किसान है जो खेती करते हैं. लेकिन यहां की सरकार रकबा घटाने की कोशिश में लगी हुई है.
Chhattisgarh: आखिर क्यों इन दो विधायकों के खिलाफ जोगी कांग्रेस चला रही हस्ताक्षर अभियान, यहां देखिए
(Ambikapur) जहां प्रत्येक किसान 30 क्विंटल या उससे अधिक की खेती करता है. लेकिन इस सरकार में 15 क्विंटल की ही धान खरीदी कर रही है. इसमे भी रकबा घटाने की बात भी चल रही है.
साथ ही कहा कि जय वीरू की जोड़ी में दोनो के एक मिनट के इंटरव्यू में पता चल जाएगा की क्या हो रहा है. कोविड को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, की ये मांग
(Ambikapur) यह राज्य अन्य राज्यों को भी कोविड के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसकी वजह है अंतरकलह जब एक कुछ बोलते है तो दूसरी तरफ और कुछ बोला जा रहा है ।