सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां जब्त, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, आरोपियों के घर में दी थी दबिश

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले में बढ़ते अवैध नशीली दवाइयों के मामले को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक एवं सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना,चौकी क्षेत्र अंतर्गत अवैध नशीली पदार्थ बिक्री करने वालों पर नकेल कसने पुलिस ने मुहिम छेड़ रखा है।

दरअसल इन दिनों सरगुजा जिले में अवैध नशीली पदार्थ विक्रेताओं पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। (Ambikapur) वही जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज एक महिला को पुलिस की टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है।

(Ambikapur) लुंड्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपिया ग्राम डडगांव सरनापारा निवासी जीरादास पति विजय गुप्ता उम्र 30 वर्ष जो की लंबे समय से अवैध नशीली पदार्थ की बिक्री में संलिप्त थी। आज रविवार को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर अंबिकापुर स्पेशल टीम की मदद से लुंड्रा पुलिस ने महिला आरक्षक की उपस्थिति में आरोपिया के घर में दबिश देकर 151 नग कप सिरप व 450 नग नशीली दवाई जप्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के विरुद्ध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत से जेल दाखिल किया गया।

इस कार्यवाही में जुटे थाना प्रभारी लुंड्रा विद्याभूषण भारद्वाज सहित प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती,आरक्षक अशोक यादव,सुरेश पैकरा,विनोद तिर्की,पंकज देवागन,अनिल बड़ा,जलेश्वर बघेल,महिला आर.अंजेला मिंज,रीना दुबे एवं स्पेशल टीम अंबिकापुर से परवेज फिरदौसी,अभय चौबे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button