देश - विदेश

Varanasi: मस्जिद के बाद कांग्रेस दफ्तर भी हुआ ‘गुलाबी’, कांग्रेसियों ने दिया 36 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो विरोध प्रदर्शन

बनारस। (Varanasi) शहर के कांग्रेस भवन को गुलाबी रंग से रगने पर विवाद छिड़ गया. बताया जा रहा है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बनारस के मैदागिनी चौराहे पर स्थित कांग्रेस भवन को गुलाबी रंग से पेंट कर दिया गया. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. इससे पहले वाराणसी (Varanasi) के मस्जिद को गुलाबी रंग से रंगे जाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके तुरंत बाद मस्जिद को फिर से सफेद रंग से रंगा गया.

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर हो रही पेंटिग

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर वाराणसी (Varanasi) को दो दिवसीय आगमन और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्गों की पेंटिंग कराई जा रही है. एकरूपता के संदेश के लिए गुलाबी रंग से पेंट कराया जा रहा है.

पेंट हटाने 36 घंटे का दिया अल्टीमेटम

इसी कड़ी में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बनारस के मैदागिन चौराहे पर स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय को गुलाबी रंग से पेंट कर दिया. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने बकायदे चिट्ठी लिखकर वाराणसी विकास प्राधिकरण को पेंट हटाने का 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, नहीं तो फिर कड़े विरोध की चेतावनी भी दी है.

कर्णघंटा मस्जिद को गुलाबी रंग से रगने के बाद शुरू हुआ था विवाद

मालूम हो कि अभी शहर के बुलानाला इलाके पर स्थित कर्णघंटा मस्जिद को भी वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गुलाबी रंग करा दिया था, जिस पर मुस्लिम समुदाय और मस्जिद से जुड़े लोगों की आपत्ति के बाद बैकफुट पर आते हुए प्राधिकरण ने वापस मस्जिद को सफेद रंग से पेंट करा दिया था.

Related Articles

Back to top button