सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: कमलेश नेत्रालय हुआ सील, अनाधिकृत रूप से वैक्सीनेशन करते रंगे हाथ पकड़ाए, मौजूद सामान जप्त

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) शहर के चोपड़ापारा में स्थित कमलेश नेत्रालय को आज प्रशासन द्वारा अनाधिकृत रुप से वैक्सीनेशन करते हुये रंगे हाथो पकड़े जाने पर आगामी आदेश पर्यन्त सील कर दिया गया हैं।

(Ambikapur) गौरतलब है कि दिनांक 2 मई से सरगुजा जिले में अन्तयोदय राशन कार्ड धारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार टीका लगाया जा रहा है। (Ambikapur) जिस हेतु जिला प्रशासन द्वारा 3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं। जहां 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगो का टीकाकरण किया जा रहा हैं।

 कमलेश नेत्रालय वर्तमान में वैक्सीनेशन हेतु अधिकृत नही हैं। उक्त संस्थान द्वारा प्रशासन को गलत जानकारी देकर वर्तमान में फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन किया जा रहा था। जिसकी सूचना नागरिकों से मिलने पर एसडीएम द्वारा छापामारी की कार्यवाही की गई और सूचना की पुष्टि होने पर कमलेश नेत्रालय को सील कर वैक्सीन के 2 भरे वायल,  2 खाली वायल सहित 1 खुले वायल को जप्त कर जॉच हेतु भेजा गया हैं। अभी तक अनाधिकृत रुप से अस्पताल प्रबंधन द्वारा कितने लोको को वैक्सीन लगाया गया है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button