Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जगदलपुर

Rakhi पर कोरोना की मार, व्यापारी उदास, अब कैसे होगा व्यापार, पढ़िए पूरी खबर

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Rakhi)जहां पूरा भारत कोरोन जैसे महामारी से गुजर रहा है।

वही बस्तर जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है।

इसकी मार अब त्यौहारों पर पड़ रही है।

3 अगस्त को राखी(Rakhi) है।

लेकिन शहर में 6 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन हैं।

ऐसे में राखी(Rakhi) के पर्व पर पूरी तरह से कोरोना की मार पड़ती दिख रही है।

Bakrid पर छत्तीसगढ़ के मुस्लिम भाई बहनों को तोहफा, नवा रायपुर में बनने वाला हज हाउस का हुआ शिलान्यास

मगर इस बीच प्रशासन ने शहरवासियों को राहत देते हुए 1 दिन का अतिरिक्त छूट दिया है।

ऐसे में लोग एक दिन और जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

मगर राखी व्यापारियों का धंधा मंदा पड़ा है।

हर साल की तुलना में राखी की ब्रिकी में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।

व्यापारियों का कहना है कि दुकानों में थोड़े समय के लिए भीड़ होती है।

कोरोना के डर से कई लोग भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज कर रहे हैं।

जिसका बुरा असर राखी के त्यौहार पर पड़ रहा है।

गौरतलब है कि बस्तर जिले में दिन प्रतिदिन कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

रोजाना पोजेटिव केस आने लगे है

इस लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 31 जुलाई से  6 अगस्त 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का

आदेश जारी किया है ।

 

Related Articles

Back to top button