Ambikapur: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों की ली बैठक, पंडो जनजाति पर हुई चर्चा

शिव शंकर साहनी @सरगुजा। (Ambikapur) जिले के दौरे में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सरगुजा संभाग की स्वास्थ्य अधिकारियो व डॉक्टरो की समीक्षा बैठक ली.
दरअसल (Ambikapur) सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है या नहीं इस पर चर्चा की गई. साथ ही पिछले दिनों बलरामपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के 45 से अधिक लोगो की मृत्यु पर भी चर्चा की गई.
इधर (Ambikapur) स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की विशेष पिछड़ी जनजाति के 90 हजार से एक लाख तक सरगुजा संभाग में इनकी जनसँख्या है. जिसको कैसे संरक्षित किया जाये और इनके मौत होने के कारणों का भी पता लगाया जाये..इन सभी बातो पर अधिकारियो और डॉक्टरों को बताया और समझाया गया है.ताकि मौत के आकड़ो में कमी आ सके और इस संरक्षित जनजाति के लोगो को बचाया जा सके।