Ambikapur: 3 दिन तक बहाना बनाकर महिला को थाने के कटवाते रहे चक्कर, अब आईजी ने जारी किया ये आदेश, पढ़िए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) महिला के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं करने से आस्ता थाना प्रभारी उप निरीक्षक राम शेखर को लाइन हाजिर किया गया है। महिला ने अपने साथ अभद्र भाषा और जातिगत गाली गलौज करने की शिकायत अस्ता थाने में की थी।

(Ambikapur)लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी व उप निरीक्षक महिला को 3 दिन तक बहाना बनाकर घुमाते रहे। आखिर में जशपुर एससी, एसटी थाना जाने की बात कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया। महिला ने शिकायत की कॉपी एसपी व आईजी को भी भेजी। आईजी कार्यालय में शिकायत आज पहुंची।

Chhattisgarh: शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, जानिए कब से जारी होगा नियुक्ति आदेश

(Ambikapur)शिकायत को देखते ही आईजी ने सबसे पहले उप निरीक्षक की लापरवाही पायी। जिसके तत्काल बाद दोषी अधिकारी को पुलिस लाइन अटैच करने का आदेश जारी करके एसपी को पूरे मामले की जांच कर 15 दिनों में अवगत कराने का आदेश दिये हैं। महिला की शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित करने का निर्देश एसपी को दिया गया। इस प्रकार की लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

Exit mobile version