छत्तीसगढ़धमतरी

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले तीन चोर पुलिस की गिरफ्त में…

संदेश गुप्ता@धमतरी. कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम गाडाडीह में टैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले तीन चोर को कुरूद व साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.वही आरोपियों के पास से चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्राम गाडाडीह निवासी रोमन कुमार ने अपने घर के पास ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा किया था. जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था. जिसकी रिपोर्ट ट्रैक्टर मालिक ने कुरूद थान में दर्ज कराया था.

रिपोर्ट पर कुरूद पुलिस और साइबर सेल की टीम अज्ञात चोरों की तलाश कर रही थी…जांच के दौरान कुरूद पुलिस और साइबर की टीम ने मुखबिर की सुचना पर संदेही गौकरण साहू,हीरादास मानिकपुरी और दयानंद साहू तीनो निवासी उमराद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया. जिस पर तीनों आरोपी ने टै्क्टर-ट्राली चोरी करना स्वीकार किया.

फिलहाल पुलिस चोरी की टै्क्टर-ट्राली को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button