सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: पूर्व सीएम रमन सिंह अंबिकापुर दौरे पर, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, बोले-पूरे प्रदेश में चल रहा लूट का राज

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे..वही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लूट का राज चल रहा है तो वही हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में टैक्स लेने की परंपरा कही नही है..जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में 25 रुपए टन लिए बिना कोयला बाहर नही जा सकता है..यह बात छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा भी जान रहा है..साथ ही कहा कि यह सरकार माफियाओ के गिरोह में है..जहा प्रदेश में कलेक्टर व एसपी की बोली आईपीएल ऑक्शन की तरह पदस्थापना किया जा रहा है..जिस प्रकार से कोरबा कलेक्टर 10 करोड़ और अन्य जिलों के कलेक्टरों का दर भी करोड़ों में के हिसाब से तय किया जाता है..तो वही एसपी का भी आईपीएल ऑक्शन की तरह सट्टा,जुआ और अपराध जैसे गतिविधियों में जो एसपी संरक्षण देता है..उसकी पदस्थापना जिले में की जाती है..

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने चुनाव प्रचार में पूरी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है..लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता बूथ लेबल पर दिन रात मेहनत किया है और मतदान जारी है.. जहा जनता हमारे पक्ष में मतदान भी कर रही है..खैरागढ़ उपचुनाव अच्छे से जीतेंगे.. वही प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में गुंडागर्दी कर ट्रकों में शराब,कपड़ा भी बाटा गया है.. और भाजपा के विधायकों को रोकने का षड्यंत्र भी किया गया..

वीओ03इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ढाई-ढाई साल के सीएम फार्मूले पर अप्रत्यक्ष रूप से डॉ रमन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि बीते साढ़े 3 साल में सरगुजा कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं के लिए युद्ध भूमि बना हुआ है..वही दोनों सिर्फ नेताओं के युद्ध का कोई भुक्तभोगी रहा है तो वह सरगुजा संभाग रहा है..दोनों कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की आपसी लड़ाई में सरगुजा संभाग का विकास रुका हुआ है..यही नही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि सरगुजा से बदला लेने की कार्यवाही हुई है और जानबूझकर सरगुजा के विकास को रोका गया है..

Related Articles

Back to top button