Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: खाद्य मंत्री ने किया बरगीडीह में जतरा मेला का उद्घाटन, कहा- जतरा मेला सरगुजिहा संस्कृति की अटूट कड़ी

शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह में जतरा मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह बाबरा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री  भगत ने कहा कि जिस प्रकार मेला-मड़ाई छतीसगढ़ की पहचान है उसी प्रकार जतरा मेला भी सरगुजिहा संस्कृति से रचा बस है।  जतरा मेला खुशहाली का प्रतीक होने के साथ लोगों मे भाईचारा का संदेश भी देता है। मेला में लोग न सिर्फ अपनी जरूरत की चीजे खरीदते है और मनोरंजन करते है बल्कि दूर- दराज के लोगों से मेल मिलाप भी कर लेते है। कृषि कार्यों से निवृत्त होने के बाद किसानों को मनोरंजन का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। इस खरीफ सीजन में रिकार्ड 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुईं। धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया। बारदाने की कमी होने के बावजूद किसानों को धान बेचने में समस्या नहीं आने दी गई।

Arrest: अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, 300 ग्राम नकली सोना , 5 मोटरसायकल, 24 मोबाइल और नोटों जैसे कागज के बंडल जप्त

टोरा-टोरा झूले का उठाया लुत्फ- मेले के उद्घाटन के पश्चात खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष  गुरप्रीत सिंह बाबरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने मेला परिसर में स्थित टोरा-टोरा झूले का आनंद लिया। इसके पश्चात मेला परिसर का अवलोकन भी किया गया। परिसर में विभिन्न प्रकार के झूले के साथ मौत कुंआ भी है।

 इस अवसर पर बतौली जनपद उपाध्यक्ष  प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य श्रीमती शकुंतला, पार्षद  दीपक मिश्रा, सरपंच  सनमान सिंह, जनपद सीईओ संजय गुप्ता,  लक्ष्मी गुप्ता, इरफान सिद्दीक़ी, निलय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button